होशियारपुर 11 जून (न्यूज़ हंट ):
सेवा भारती समाज के सहयोगियों के साथ मिल कर नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है। सेवा का कोई भी क्षेत्र हो, सेवा भारती के कार्यकर्ता तन, मन,धन से अपना सहयोग सेवा कार्यों के लिए देते हैं। उपरोक्त शब्द संत सरवण दास जी बोहन वालों ने अज सेवा भारती दवारा सिवल हस्पताल होशियारपुर में 6 लाख रूपए की लागत से शव गृह के लिए बनाए गए दो कमरों को विभाग को सौंपने के अवसर पर कहे।
संत सरवण दास जी ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। आज माटी में जो कर्म हम बीज रहे हंै, उस का फल बड़ी मात्रा में हमें मिलने वाला है। अब देखना यह है कि हमने बीज कौन सा बीजा है।
इस मौके पर प्रांत सेवा भारती के अध्यक्ष अमृत सागर जी ने कहा कि कोरोना काल में समाज में अस्थिरता पैदा न हो, इस के लिए हर क्षेत्र में सेवा भारती के कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होने कहा कि सिवल हस्पताल में इन कमरों का निर्माण इस बात की उदाहरण है कि जीवन से जुड़ी हर समस्या हमारे कार्यकर्ताओं के ध्यान में है।
समारोह में सीनियर मैडीकल अधिकारी जसविंद्र सिंह ने कहा कि समाज सेवी संस्थाओं का सहयोग सरकार का बहुत सा पैसा बचाता है और उन की देखरेख में जो भी निर्माण कार्य होता है, वह भी उच्च स्तर का होता है। उन्होने सेवा भारती के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे समाज सेवा के लिए एक मील पत्थर बताया।
इस मौके पर जिला संचालक अशोक चोपड़ा जी, मनोज गुप्ता, वी.के. भारदवाज, संदीप भागियां, राजीव महाजन, यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ व शहर के अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।