कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि होशियारपुर के सभी वार्डों में बुनियादी सुविधाएं यकीनी बनाई जा रही है ताकि वार्ड वासियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। वे वार्ड नंबर 26 में करीब 29 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल का लोकार्पण करने के दौरान वार्ड वासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इलाके के लोगों की मांग पर जल सप्लाई विभाग की ओर से यह ट्यूबवेल लगाया गया है, जिसके लोगों की लंबे समय में आ रही मांग का हल हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पूरे पंजाब में पीने वाले पानी व अन्य जरुरतों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र में ही अब तक 30 से ज्यादा ट्यूबवेल लगाए जा चुके हैं। इस मौके पर पार्षद रविंदर सिंह बिंदर, सतवंत सिंह सियाण, एक्सियन जल सप्लाई विभाग सिमरनजीत सिंह खांबा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।