होशियारपुर, 26 सितंबर: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि होशियारपुर को सुंदर बनाने और निवासियों को हर तरह की बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ डंप मुक्त भी बनाया जायेगा, जिसके तहत काम जोर-शोर से चल रहा है। उन्होंने वार्ड 32 के जगतपुरा मोहल्ले में 12 लाख रुपये की लागत से सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि 80 के दशक की पाइपलाइन छोटी होने के कारण क्षेत्रवासियों को लगातार सीवरेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने कहा कि अब यहां 10 इंच की पाइपलाइन बिछाई जा रही है, जिससे सीवेज सिस्टम ठीक से काम करने लगेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यहां हौदी भी बनाई जाएंगी और टाइल्स का काम भी साथ-साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य तीन माह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वार्ड पार्षद मोहित सैनी ने क्षेत्रवासियों की इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री का आभार जताया।
इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, होशियारपुर कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, सुमेश सैनी, सतवंत सिंह सियाण, एस.डी.ओ सुशील बांसल और पार्षदों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।