फगवाड़ा 1 नवम्बर (शिव कौड़ा) ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा शहरी की एक बैठक ब्लाक प्रधान तरनजीत सिंह बंटी वालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं हलका फगवाड़ा के निर्वाचित विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक के दौरान आगामी महीनों में संभावित फगवाड़ा नगर निगम चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। विधायक धालीवाल ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से उनके वार्ड में कांग्रेस पार्टी की स्थिति और जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा करते हुए पार्टी की मजबूती संबंधी सुझाव लिये। उन्होंने समूह कार्यकर्ताओं से आह्वान कर कहा कि वे डोर-टू-डोर सभी मतदाताओं से संपर्क करें और कांग्रेस पार्टी की धर्मनिर्पेक्ष नीतियों उन्हें अवगत करवाने के साथ ही पंजाब तथा केन्द्र सरकार की नाकामियों बारे भी बतायें। वार्ड स्तर पर जो भी विकास के काम अधूरे हैं उनकी लिस्ट बनाई जाये ताकि निगम चुनाव में जमीनी मुद्दों पर जनता को साथ लेकर फगवाड़ा नगर निगम पर कांग्रेस पार्टी का भारी जीत के साथ परचम फहराया जा सके। शहरी प्रधान बंटी वालिया ने भी कार्यकर्ताओं से निगम चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया और कहा कि किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो बताया जाये ताकि विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल के सहयोग से हर दिक्कत को दूर करके कांग्रेस पार्टी को फगवाड़ा में चट्टान की तरह मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर पूर्व पार्षद दर्शन लाल धर्मसोत, सुनील पांडे, प्रमोद जोशी, संजीव कुमार टीटू, रणजीत कौर रानी, तुलसी राम खोसला, डा. जोगिन्द्रपाल बतरा, संजीव शर्मा, सतविन्द्र सिंह सत्ती, मैडम पिंकी, धीरज घई, बाबी नाहर, जोगेश कौल, कुंदन राजपूत, तलविन्द्र बिट्टू बसरा, संजीव पसरीचा, डा. रमन शर्मा, सौरव जोशी, तुषार उप्पल आदि उपस्थित थे
