कहा, 2024 में नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय
होशियारपुर (तरसेम दीवाना ) भाजपा स्पोर्टस सैल पंजाब की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई के नेतृत्व में होशियारपुर आगमन पर केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी का सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डा. रमन घई ने कहा कि आज होशियारपुर के लिए सुनहरा दिन है कि गड़करी होशियारपुर-फगवाड़ा फोर लेन सड़क के काम की शुरुआत करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार में एनडीए के नेतृत्व में भाजपा संचालित मोदी सरकार देश का सर्वपक्षीय विकास करवा रही है। डा. घई ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने सराहनीय प्रगति की है, जो कि पूरे विश्व में एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश की जनता मोदी पर अपना विश्वास जता रही है उससे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है। उन्होंने कहा कि देश में आज प्रधानमंत्री देश वासियों की पहली पसंद बने हुए हैं तथा इस बार देश की जनता ने भाजपा गठबंधन को 400 से अधिक सीटें जीताकर केन्द्र में एक मजबूत सरकार बनाने का मन बना लिया है। डा. घई ने परिवाहन मंत्री नितिन गड़करी को होशियारपुर के लिए दिए गए विकास कार्यों के लिए भाजपा स्पोर्टस सैल पंजाब की तरफ से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहित संधू, प्रदेश सचिव डा. पंकज शर्मा, कुलभूषण सेठी, अश्वनी ओहरी, मनोज शर्मा, गौरव आहलुवालिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव शर्मा, नरेश कोच, डा. राज कुमार सैनी, गुरप्रीत, डा. वशिष्ट कुमार, मानव खन्ना, कुलदीप धामी, गगन कुमार, मनी कुमार, जसवीर सिंह, बबलू सिंह, करण कुमार, एमएलए कुमार, विक्की कुमार, तारिया सिंह, करनैल सिंह, आजाद कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ग़ड़करी का होशियारपुर पहुंचने पर स्वागत किया।