19.2 C
Jalandhar
Thursday, November 21, 2024

सर्व नौजवान वैलफेयर सोसायटी ने मनाई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती

फगवाड़ा 23 जनवरी (शिव कौड़ा) सर्व नौजवान वैलफेयर सोसायटी (रजि.) फगवाड़ा की ओर से नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक समागम का आयोजन स्थानीय स्कीम नंबर 3, होशियारपुर रोड फगवाड़ा स्थित सोसायटी द्वारा संचालित वोकेशनल सेंटर में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आप्रवासी भारतीय गुरदयाल सिंह कुलार एवं आम आदमी पार्टी एस.सी. विंग जिला कपूरथला के प्रधान संतोष कुमार गोगी शामिल हुए। सोसायटी के प्रधान सुखविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समागम के दौरान आप्रवासी भारतीय कुलार ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के पश्चात उनके प्रति उद्गार प्रकट करते हुए बताया कि जब भी भारत के स्वतंत्रता संग्राम की बात होगी तो नेता जी का नाम बहुत ही गर्व से लिया जायेगा। उन्होंने आजाद हिंद फोर्स के जरिये अंग्रेजी साम्राज्य की नींव हिलाने का काम किया। इस दौरान उन्होंने सोसायटी द्वारा किये जा रहे समाज सेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपनी तरफ से हर संभव सहयोग देते रहने का विश्वास दिलाया। आप नेता संतोष कुमार गोगी ने भी नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अंग्रेजों के मन में नेता जी का इतना भय था कि भारत को स्वतंत्र करते समय तत्कालीन सरकार के साथ यह करार किया गया कि जब भी नेता जी का पता चले तो उन्हें युद्ध बंदी के रूप में ब्रितानिया हकूमत को सौंप दिया जाये। सोसायटी के प्रधान सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि अमेरिका निवासी गुरदयाल सिंह कुलार द्वारा सोसायटी को हमेशा समाज सेवा में भरपूर सहयोग मिलता है जिसके लिये वे उनके आभारी हैं। सोसायटी की तरफ से मुख्य अतिथि को सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन करते हुए सभा के महासचिव डा. विजय कुमार ने गणमान्यों का पधारने पर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जगजीत सिंह सेठ, विक्रमजीत विक्की, गुरशरण बस्सी, मैडम पूजा सैनी, मैडम तनु, मैडम रमनदीप कौर, मैडम सपना शारदा, पूजा, मनीषा, सुनीता, अमनदीप, मुस्कान, जैसमीन, हरप्रीत, प्रभजोत, नीलम, कुलदीप कुमारी,रीमा,रानी,रूपम,काजल, मोनिका, रजनी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles