होशियारपुर 24 फरवरी (न्यूज़ हंट)- भा.ज.पा. के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना जो कि बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन का दायित्व भी निभा रहे हैं के मार्गदर्शन में श्री गुरू रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्षय में कार्यक्रम का आयोजन प्रिं. कर्मजीत कौर की अध्यक्षता में किया गया।
इस मौके प्रिं. कर्मजीत कौर ने कालेज की छात्राओं को श्री गुरू रविदास जी महाराज के जीवन के बारे में बताते हुए उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं से भी अवगत कराया। इस मौके प्रिं. कर्मजीत कौर ने कहा कि श्री गुरू रविदास जी महाराज ने जीवन में सादगी लाने तथा प्रभु सिमरन करने की शिक्षा के साथ साथ धार्मिक तथा सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करने की भी शिक्षा दी है। श्री गुरू रविदास जी ने जात पात को भूलकर समाज के प्रगति के रास्ते पर अग्रसर होने के लिए प्ररित किया है। इस मौके प्रिं. कर्मजीत कौर के साथ साथ समूह स्टाफ तथा ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने भी श्री गुरू रविदास जी की प्रतिमा स्वरूप को नमन किया। इस मौके ट्रस्टी अश्विनी खन्ना, ज्योति भूषण सूद सहित कालेज का समूह स्टाफ तथा छात्राएं भी मौजूद थीं।