26.4 C
Jalandhar
Thursday, November 21, 2024

जनरल समाज मंच रजि. पंजाब ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि

फगवाड़ा 23 मार्च (शिव कौड़ा) जनरल समाज मंच रजि. पंजाब की ओर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन सतसंग भवन पुरानी दाना मण्डी में किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंच के फाऊंडर मैंबर प्रोफेसर पी.के. बांसल ने की। इस दौरान मंच के पंजाब प्रधान स. फतेह सिंह एवं प्रदेश महासचिव गिरीश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। पंजाब प्रधान फतेह सिंह ने शहीदों की तस्वीरों पर माल्यार्पण करने के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि शहीद भगत सिंह सहित जिन क्रान्तिकारियों ने भारत की आजादी के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया वे इस देश के सभी नागरिकों के साथ न्याय चाहते थे। बेशक डा. बी.आर. अंबेडकर की अध्यक्षता में गठित देश के संविधान में सभी नागरिकों के लिये समानता की बात मौलिक अधिकार के रूप में दर्ज की गई है। लेकिन विडंबना है कि दोआबा में ही तस्वीर इसके उलट दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि दोआबा की दो लोकसभा सीटें हैं और दोनों ही लंबे समय से आरक्षित हैं। इतना ही नहीं फगवाड़ा विधानसभा सीट और इसके इर्द-गिर्द फिलौर, बंगा, आदमपुर इत्यादि विधानसभा सीटें भी आरक्षित हैं जिस वजह से यहां की राजनीति वर्ग विशेष के इर्द-गिर्द घूमती है और जनरल समाज को इसका खामियाजा भुगतने को विवश होना पड़ता है। उन्होंने मांग कर कहा कि सीटों के आरक्षण में रोटेशन सिस्टम को लागू किया जाये। इस दौरान मंच के प्रदेश महासचिव गिरीश शर्मा ने पेपर चौक में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग करते हुए कहा कि इस चौक का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर फगवाड़ा नगर कौंसिल द्वारा बहुत पहले पास किया जा चुका है लेकिन तब नैशनल हाई-वे अथारिटी से मंजूरी की आवश्यकता थी लेकिन अब जबकि यह चौक पुल के नीचे और कार्पोरेशन के अधिकार में है तो अविलंब वहां भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाये। इस अवसर पर कमल माटा, विपन शर्मा, रणजीत सिंह खुराना पूर्व पार्षद, हरजिन्द्र सिंह खालसा, राजिन्द्र सिंह चंदी, मनीष प्रभाकर पूर्व पार्षद, तेजस्वी भारद्वाज, अशोक डीलक्स, इन्द्रजीत करवल, योगेश प्रभाकर, दीपक भारद्वाज, राजीव चहल, शुभ शर्मा, प्रदीप आहूजा, बलविन्द्र ठाकुर, हितेन्द्र राणा, परवीन धुन्ना, ओ.पी. गौड़ सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles