फगवाड़ा 26 मार्च (शिव कौड़ा) शिरोमणि अकाल दल (ब) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा विधानसभा हलका फगवाड़ा के नव नियुक्त हलका शहरी इंचार्ज रणजीत सिंह खुराना व देहाती इंचार्ज राजिन्द्र सिंह चंदी को सम्मानित करने के लिये प्रीत नगर के पार्टी वर्करों द्वारा एक समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रीत नगर व भगतपुरा के वर्करों ने दोनों हलका इंचार्जों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान खुराना और चंदी ने समूह वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के दिशा-निर्देशानुसार शिरोमणी अकाली दल (ब) की मजबूती के लिए पूरी लगन से काम करेंगे। उन्होंने सुखबीर बादल के अलावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंद्र सिंह धामी, बिक्रम सिंह मजीठिया, डा. दलजीत सिंह चीमा और वरिष्ठ नेता जरनैल सिंह वाहद का भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिये आभार प्रकट किया और कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिये शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन शीघ्र किया जायेगा ताकि लोकसभा चुनाव के प्रचार को सही ढंग से चलाया जा सके। इस बीच रणजीत सिंह खुराना ने संगरूर में जहरीली शराब से हुई मौतों पर दुख व्यक्त कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने पंजाब सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद देने की मांग की। राजिंद्र सिंह चंदी ने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाले करने वाली केजरीवाल की पार्टी आम नहीं बल्कि खास पार्टी है। दोनों नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी आलाकमान जिसे भी उम्मीदवार बनाएगा, उसकी जीत सुनिश्चित की जाएगी। मंच संचालन हरविंद्र सिंह लवली वालिया ने किया।