बोले-पंजाब में कानून व्यवस्था बरकरार रखने में मुख्यमंत्री पूरी तरह विफल*
चंडीगढ़: नंगल में गत दिनों विश्व हिन्दू परिषद नेता विकास प्रभाकर की जघन्य हत्या के विरोध में पूरे पंजाबभर में रोष प्रदर्शन किए गए और जिलाधीशों के नाम ज्ञापन सौंपे गए। मोहाली में उपस्थित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि शहीद विकास प्रभाकर की हत्या पंजाब की अमन शांति और भाईचारे को तोडऩे की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि बैसाखी वाले दिन जब सब ओर खुशियों का माहौल था उसी दिन एक बेगुनाह की निर्ममता से हत्या कर दी गई। यह प्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री भगवंत मान की विफलता है क्योंकि गृह मंत्रालय उनके पास है। जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तभी से पंजाब में आपराधिक वारदातों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। नंगल जो अपनी शांति के लिए प्रसिद्ध है, वहां पर दिनदिहाड़े इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया गया। डा. सुभाष शर्मा ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीडि़त परिवार को इंसाफ के लिए हाईवे जाम करना पड़ा तब जाकर पुलिस प्रशासन हरकत में आया। डा. सुभाष शर्मा ने सीएम मान को चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब के हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं और अगर आपने अपनी जिम्मेवारी सही ढंग से नहीं संभाली तो हालात विस्फोटक हो जाएंगे। पूरे प्रदेश की जनता से अपील है कि सूबे के भाईचारे के खिलाफ रची जा रही किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देना है। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व वर्कर उपस्थित थे।