19.1 C
Jalandhar
Saturday, March 15, 2025

जाति और धर्म की राजनीति करके भाजपा देश का माहौल कर रही खराब, सुशील रिंकू का बयान शर्मनाकः डा. राज कुमार

होशियारपुर ( तरसेम दीवाना )  भारतीय जनता पार्टी ने देश में धर्म और जातिगत राजनीति करके पूरे देश का माहौल बिगाड़ कर रखा हुआ है तथा इसके नेता भी बोलने से पहले जरा भी नहीं सोचते कि उनकी कही बात का समाज पर क्या असर पड़ेगा। हाल ही में जालंधर से भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू द्वारा किसानों एवं दलितों को बांटने वाला बयान देना उनकी संकीर्ण सोच का परिणाम है। जबकि हर जाति एवं वर्ग के लोग किसान हैं तथा खेती से जुड़े हुए हैं। लेकिन दलितों को किसानों का विरोधी बताने की रिंकू का षड्यंत्र कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। यह बात लोकसभा होशियारपुर से आप उम्मीदवार डा. राज कुमार ने रिंकू के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसानों को जातियों में बांटने का भाजपा का फार्मूला जनता समझ चुकी है तथा आज समस्त वर्गों के लोग किसानों द्वारा किए जा रहे संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं, लेकिन भाजपा को किसानों से न जाने किस बात की चिढ़ है तथा भाजपा नेता किसान विरोधी बयान ही नहीं बल्कि भाजपा की नीतियां भी किसान विरोधी हैं। जिसकी ताजा उदाहरण सुशील रिंकी द्वारा दिए बयान के रुप में सभी के सामने है। डा. राज ने कहा कि दलित भाईचारा एसे नेताओं के पीछे नहीं लगेगा तथा आने वाले लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता आइना दिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और उनके लिए इस प्रकार के शब्द रिंकू को शोभा नहीं देते तथा दलित समाज को किसान विरोधी बताने का उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी। उन्होंने सूझवान जनता एवं वोटरों से अपील की कि वह भाजपा की नीतियों का डटकर विरोध करें तथा आपसी सामाजिक सौहार्द बनाए रखते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों का साथ दें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles