फगवाड़ा 13 मई (शिव कौड़ा) सी.बी.एस.ई. 10+2 की बोर्ड परीक्षा में डिवाईन पब्लिक स्कूल का परिणाम हमेशा की तरह इस बार भी शानदार रहा। साईंस, कामर्स और आर्टस के विद्यार्थियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्कूल के गौरव को कायम रखा है। स्कूल प्रिंसीपल रेनु ठाकुर ने बताया कि साईंस ग्रुप में कर्मण्य अग्रवाल ने 92.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, अनमोल मेहता ने 90.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व कोमलप्रीत कौर सहोता ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। इसमें विशेष बात यह रही कि कर्मण्य अग्रवाल को रसायन शास्त्र में पूरे सौ अंक मिले हैं। उन्होंने बताया कि कामर्स की मेधावी छात्रा मनरीत कौर ने सर्वाधिक 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रुप के अलावा स्कूल में भी प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि हरलीन कौर व तरनदीप कौर ने कामर्स ग्रुप में 88.6 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरा व हरलीन कौर अरोड़ा ने 79 प्रतिशत अंकों सहित तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह आर्टस ग्रुप में अनिकेत कौशल ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, तनीषा घारु ने 79.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा व हरनीत कौर ने 73.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल चेयरमैन पंकज कपूर ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर प्रसन्नता प्रकट की। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभाशीष देते हुए कालेज स्तर की पढ़ाई भी पूरा मन लगा कर करते हुए जीवन में सफलता के नये आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। प्रिंसीपल रेनु ठाकुर ने भी विद्यार्थियों का मंूह मीठा करवाया और स्कूल स्टाफ तथा बच्चों के अभिभावकों को इस सफलता की शुभकामनाएं दी।