20.4 C
Jalandhar
Friday, November 22, 2024

भगत कबीर जी के प्रकाश उत्सव की सजाई शोभा यात्रा |

जालंधर, 24 जून ( न्यूज़ हंट ) :

भगत कबीर जी की तरफ से मानवता की सेवा, विश्व शान्ति और भाईचारे का दिया गया संदेश आज भी सार्थक है और हमें भक्त कबीर जी के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए उनकी तरफ से दिखाए रास्ते पर चलने का प्रण लेना चाहिए।

यह बात विधायक सुशील रिंकू ने भक्त कबीर जी के प्रकाश उत्सव के सम्बन्ध में आज सत्गुरू कबीर मुख्य मंदिर भार्गव कैंप से सजाई गई शोभा यात्रा में नतमस्तक होने पर कही गई। उन्होनें कहा कि भक्त कबीर जी का जीवन और उनकी शिक्षाएं आज भी हमारी ज़िंदगी के रास्तों को रोशन कर रही है।

विधायक ने कहा कि भक्त कबीर जी की वाणी हमें शुद्ध विचारधारा का संदेश देती है, जिससे शिक्षा प्राप्त कर हम अपना जीवन सफल कर सकते है। उन्होनें कहा कि सत्गुरू कबीर जी की वाणी प्यार, शान्ति, मानवीय एकता, सत्य और विश्व भाईचारे का संदेश देती है और हमेशा ही लोगों का मार्ग दर्शन करती रहेगी। उन्होनें कहा कि भक्त कबीर जी का सर्व सांझेदारी का संदेश घर -घर पहुँचाने की ज़रूरत है। उन्होनें कहा कि हमें भक्त कबीर जी की तरफ से मानवता की सेवा, शान्ति और भाईचारे के दिए संदेश को अपनी ज़िंदगी में अपनाना चाहिए, जो कि उनके प्रति हमारा सच्चा सत्कार होगा।

ज़िक्रयोग्य है कि सत्गुरू कबीर मुख्य मंदिर में कुलदीप भक्त के विशेष सहयोग से झंडा चढाने के बाद शोभा यात्रा सजाई गई, जो कि भार्गव कैंप, अवतार नगर रोड, माडल हाऊस रोड होते हुए फिर मंदिर में पहुँच कर समाप्त हुई।

इस अवसर पर दूसरों के इलावा विजय बाबा, आचार्य जगदीश, काऊंसलर तरसेम सिंह लखोतरा, काऊंसलर ओंकार राजीव टिक्का, रुतेश निहंग, मंदिर समिति के प्रधान राकेश भक्त और चेयरमैन सतीश बिल्ला, कुलदीप दीपू, राम लुभाया, सुभाष भक्त, आशु भक्त, यश मंडला, वरिन्दर काली, ओम प्रकाश भक्त, शेर सिंह शेरू और अन्य मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles