जालंधर, 24 जून ( न्यूज़ हंट ) :
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज)-कम -ज़िला नोडल अधिकारी (स्वीप) श्री जसबीर सिंह की तरफ से 24 जून (कल) से लगतार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाए जाने वाले वोटर जागरूकता कैंपों सम्बन्धित आज जालंधर जिले के 9 विधान सभा चुनाव क्षेत्रों में तैनात हलका स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) ने बताया कि पंजाब विधान सभा मतदान,2022 के चलते मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों अनुसार युवा वर्ग को वोट की महत्ता के बारे में जागरूक करने और उनकी वोटर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए क्षेत्र स्तर पर वोटर जागरूकता कैंप लगाए जा रहे है, जिसके लिए ज़िला चुनाव दफ़्तर की तरफ से क्षेत्रवार ग्रामीण और शहरी पोलिंग क्षेत्रों में अलग -अलग उचित जनतक स्थानों की पहचान की गई है, जहाँ स्वीप नोडल अधिकारियों की तरफ से सुपरवाईज़रों और बी.एल.ओज़ की मदद के साथ वोटर जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे।
उन्होनें संबंधित आधिकारियों को आदेश दिए कि कैंप दौरान बी.एल.ओज़ की तरफ से आम जनता /वोटरों को आन -लाईन और आफ -लाईन वोटर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की जाये और उसी समय पर ही उनकी समस्याओं का हल करने साथ-साथ वोटरों से दस्ती फार्म नं. 6,7,8 और ए भी मौके पर ही भरवाए जाएँ।
श्री सिंह ने आगे कहा कि इसके इलावा कैंप में कमिश्नर के वेब पोर्टल www.nvsp.in या WWW.Voterporal.gov.in या voter helpline mobile app के बारे में आम जनता को जानकारी दी जाये और इसका अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाये।
उन्होनें सम्बन्धित आधिकारियों को कोविड -19 सम्बन्धित जारी गाईडलाईनज़ की पालना को यकीनी बनाते हुए यह कैंप लगाए जाने की आदेश भी दिए। इस अवसर पर मुख्य चुनाव दफ़्तर की तरफ से प्राप्त सामग्री जैसे कनोपी, बोलियों बुक्क, बैनर, पोस्टर आदि स्वीप नोडल अधिकारी को वोटर जागरूकता कैंप लगाने के लिए स्पलाई की गई।
बैठक में हलका स्तरीय सभी स्वीप नोडल अधिकारी, श्री सुरजीत लाल ज़िला सहायक स्वीप नोडल अधिकारी और श्रीमती रमनदीप कौर, चुनाव कानून्नगो और श्री परकीरत सिंह, चुनाव कानून्नगो आदि उपस्थित थे।