फगवाड़ा 11 अगस्त (शिव कौड़ा) बार एसोसिएशन फगवाड़ा की तरफ से समृद्ध पंजाबी विरासत से जुड़ा तीज महोत्सव एसोसिएशन की सचिव एडवोकेट धनदीप कौर की देख रेख में स्थानीय होटल ग्रैंड अंबेसडर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान एसोसिएशन के समूह सदस्य अपने परिवारों संग शामिल हुए। तीज महोत्सव की शुभकामनाएं देने के लिये हलका विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल विशेष रूप से समागम में शामिल हुए। जबकि विशेष अतिथि के रूप में सरकारी वकील रविन्द्र राय और चार्टड एकाऊंटेंट दीपक गुप्ता ने उपस्थिति दर्ज करवाई। विधायक धालीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी समृद्ध विरासत से जोड़े रखने के लिए ऐसे प्रयास हर स्तर पर जारी रहने चाहिए। तीज उत्सव में शामिल महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर पंजाबी संस्कृति का जीवंत उदाहरण पेश किया। बच्चों ने डी.जे. की धुन पर नाचकर खूब मौज मस्ती की। साथ ही बच्चों की तरफ से रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया। एसोसिएशन की तरफ से रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत करके उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने गिद्दा, किकली, बोलियां और पारंपरिक पंजाबी लोकगीत गाकर तीज महोत्सव को चरम पर पहुंचाया। कार्यक्रम के दौरान लजीज पारंपरिक व्यंजन भी परोसे गए। आयोजकों की तरफ से विधायक धालीवाल को सम्मान स्वरूप समृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सीनियर एडवोकेट चौधरी शरदा राम, सुरेश नारंग, रमन नारंग, आर.एस. खेड़ा, चौधरी गुरदेव सिंह के अलावा एसोसिएशन के उप प्रधान हरिन्द्र कौल, संयुक्त सचिव मनप्रीत कौर, कैशियर सुनीता बसरा, पूर्व उप प्रधान अशीष शर्मा, कुलदीप कुमार, लखबीर सिंह, संजना दड़ौच, ममता, नवजोत कौर, मोनिका मित्तल, गगनदीप सिंह, मनदीप सिंह नारंग, शुभलीन, मनमोहन सिंह, पल्लवी, रीना रानी बराड़ आदि बार सदस्य और कलर्क चन्दन आदि उपस्थित थे।