फगवाड़ा 23 अगस्त (शिव कौड़ा) आढ़ती एसोसिएशन जिला कपूरथला के प्रधान नरेश भारद्वाज पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी फगवाड़ा ने बताया कि फैडरेशन आफ आढ़ती एसोसिएशन पंजाब की ओर से आढ़ती चेतना कान्फ्रेंस-2024 का आयोजन 28 अगस्त दिन बुधवार को प्रात: 10 बजे रिचमंड विला तलवंडी भाई जिला फरीदकोट में किया जा रहा है। जिसमें फगवाड़ा सहित जिला कपूरथला के आढ़ती बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कान्फ्रेंस में आढ़तियों की लंबे समय से लटकती मांगों बारे विचार विमर्श किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार से हरियाणा की तर्ज पर आढ़त का भुगतान करने की मांग करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने आढ़त में बढ़ोतरी करते हुए 10 रुपए प्रति क्विंटल अपनी तरफ से देने का ऐलान किया है। जबकि पंजाब की मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार आढ़तियों के हितों की अन्देखी कर रही है। यदि हरियाणा सरकार यह कदम उठा सकती है तो खुद को जनकल्याणकारी प्रचारित करने वाली पंजाब की भगवंत मान सरकार को ऐसा करने में आखिर क्या दिक्कत है? इस अवसर पर पंडित राम सिंह जोशी, प्रगट सिंह समरा, परवेश गुप्ता काकू, रोशन लाल, राजीव गुप्ता, दीपक अग्रवाल, अनिल गुप्ता, जज्जी, प्रमोद दुग्गल, जसविन्द्र सिंह, दविन्द्र सिंह, जसवंत राय मेहता, हुसन सिंह घुम्मण, राकेश प्रभाकर, नवीन शर्मा, सनी कलूचा, बलजीत सिंह पलाही आदि उपस्थित थे।