18.5 C
Jalandhar
Tuesday, December 3, 2024

श्री छिन्नमस्तिका मंदिर कटैहरा चौक में मनाई पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी की जन्म जयंती

फगवाड़ा 30 सितंबर (शिव कौड़ा) श्री छिन्नमस्तिका मंदिर कमेटी रजि. कटैहरा चौक फगवाड़ा, पतंजलि योग समिति शाखा फगवाड़ा एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से मंदिर के प्रांगण में सनातन धर्म की विश्व प्रसिद्ध आरती ओम जय जगदीश हरे के रचयिता पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी की जयंती मनाई गई। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी दीपक खोसला एवं अशोक शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंजलि हंस प्रबंधक इंडियन बैंक फगवाड़ा ने दीप प्रज्वलित करके किया। सरस्वती वंदना के पश्चात बच्चों की भाषण प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी मुकाबला करवाया गया। जिसमें आर्य हाई स्कूल, आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एसडीकेबी स्कूल एवं एस.डी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साह सहित हिस्सा लिया। योग शिक्षक मदन मोहन खट्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य अपनी संस्कृति व धर्म को संरक्षण प्रदान करना है। मुख्य वक्ता एवं धर्म जागरण मंच के प्रभारी नरेश पुरी ने पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक तरफ जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ओम जय जगदीश हरे आरती की रचना की वहीं स्वतंत्रता संग्राम में भी उनका उल्लेखनीय योगदान रहा। मुख्य अतिथि अंजलि हंस ने प्रकाशित आरती का विमोचन किया। जिसे समूह उपस्थिति में वितरित किया गया। भाषण और प्रश्रोतरी मुकाबले के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए गए। मुख्य अतिथि एवं गणमान्यों को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन संजीव शर्मा शिक्षाविद ने चिरपरिचत अंदाज में किया। अंत में समूह उपस्थितों ने भव्य आरती में भाग लिया। इस अवसर पर सतीश जैन, शिव कौड़ा पत्रकार, रनजीत शर्मा,राजेंद्र शिंगारी आशीष गांधी, रमन नेहरा, मुकेश डांग, एडवोकेट गौरव चोपड़ा, बलदेव शर्मा, नीलम खुराना, राजू मल्होत्रा अनुकंपा, विनीत जोशी, बिल्ला महंत, सोनिया चावला, रेनु शर्मा, प्रतिभा शर्मा, भोला हांडा, सुदामा शर्मा, कमल अरोड़ा व अमरजीत बिट्टू आदि उपस्थित हुए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles