जालंधर, 27 जून (न्यूज़ हंट ):
ज़िले में आगामी पुलिस भर्ती के इच्छुक को बढिया प्रशिक्षण सुविधाएं देने उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज संभावित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण में सहायता के लिए पुलिस लाईनज़ में एक विशेष प्रशिक्षण अभियान शुरू किया।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने डिप्टी कमिशनर पुलिस गुरमीत सिंह के साथ जानकारी देते हुए बताया कि डायरैक्टर जनरल पुलिस दिनकर गुप्ता की तरफ से सभी आधिकारियों को पुलिस भर्ती के इच्छुकों को प्रशिक्षण सुविधाएं देने के आदेश दिए,जिससे वह आने वाली पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर सकें। उन्होनें कहा कि इन निर्देशों की पालना करते हुए सिटी पुलिस की तरफ से आज पुलिस लाईनज़ में एक विशेष प्रशिक्षण अभियान की शुरूआत की गई है और इच्छुक युवाओं के मार्ग दर्शन देने के लिए स्थानीय पुलिस के ट्रेनर भी शामिल किये गए है।
पुलिस कमिश्नर ने ज़िला प्रशासन को प्रशिक्षण के उदेश्य के लिए सभी स्टेडियम और शैक्षिक संस्थानों के मैदानों को खोलने के साथ- साथ इन मैदानों में खेल विभाग के साथ सम्बन्धित प्रशिक्षक और ज़रुरी बुनियादी ढांचे की उपलब्धता के लिए भी अपील की। इनमें हाई जम्प स्टैंड /मैटरिसस, लांग जम्प के साथ सम्बन्धित इनफ्रास्ट्रक्चर और मार्किंग आदि शामिल है। उन्होनें कहा कि इस अभियान का एकमात्र उदेश्य उचित प्रशिक्षण के ज़रिये इच्छुक युवाओं को उनके सपनों को साकार करने और भर्ती परीक्षाओं में बढ़िया प्रर्दशन करने के समर्थ बनाना है।
श्री भुल्लर ने युवाओं को पुलिस विभाग की आने वाली भर्ती रैली के लिए आगे आने और अपना अभियास पहले से ही शुरू करने का न्योता देते हुए विभाग की तरफ से उनकी प्रशिक्षण में बढिया सहायता देने का भरोसा दिया। उन्होनें आधिकारियों को डीजीपी पंजाब की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों को पहल देने की आदेश दिए ,जिससे इनको पूरी तरह लागू किया जा सके।