16.2 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज

– एनडीआरएफ के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने की शिरकत

होशियारपुर, 12 नवंबर: एनडीआरएफ की ओर से 13 नवंबर को वर्धमान यार्नज एंड थ्रेडज लिमिटेड में करवाई जाने वाली फील्ड एक्सरसाइज (मॉक अभ्यास) के संदर्भ में जिला प्रशासकीय परिसर में कोआर्डिनेशन-कम-टेबल टाप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस दौरान एनडीआरएफ के अधिकारियों के अलावा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे। 

जानकारी देते हुए 07 बटालियन एनडीआरएफ बठिंडा के सहायक कमांडेंट डुगर लाल जाखड़ व इंस्पेक्टर अमर प्रताप सिंह ने बताया कि यह कोआर्डिनेशन-कम- टेबल टाप एक्सरसाइज, सीआरबीएन (रासायनिक, रेडियोलॉजिकल, जैविक, एवं परमाणु) मॉक अभ्यास, विशेष रूप से औद्योगिक सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में जागरूकता और समन्वय को बढ़ावा देने हेतु आयोजित की गई है।

       उन्होंने बताया कि टेबल टाप एक्सरसाइज का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी और औद्योगिक विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करना, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए उनकी तत्परता को बढ़ावा देना तथा जनता को संभावित खतरों से अवगत कराना था। एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी संबंधित विभागों को उनकी ओर से किए जाने वाले कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने अधिकारियों को मॉक अभ्यास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और भविष्य में भी नियमित रूप से ऐसे अभ्यासों का आयोजन करने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को वर्धमान यार्नज एंड थ्रेडज लिमिटेड में सुबह 11 बजे के करीब फील्ड एक्सरसाइज (मॉक अभ्यास) करवाई जाएगी।  

इस मौके पर एसपी मनोज ठाकुर, डीएसपी मनोज सिंह, तहसीलदार कुलवंत सिंह सिद्धू, अनिल कुमार, शिव शंकर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles