13.7 C
Jalandhar
Saturday, January 24, 2026

ज़िला प्रशासन की अनूठी पहल; विशेष जरूरत वाले बच्चों को दिखाई गई ‘सितारे ज़मीन पर’ फिल्म

– बच्चों के चेहरों पर आई खुशी

जालंधर, 26 जुलाई: ज़िला प्रशासन जालंधर की एक अनूठी पहल के चलते आज डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने विशेष जरूरत वाले बच्चों के लिए बनाई गई बॉलीवुड फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ज़िले के बच्चों (किड्स विद स्पेशल नीडस )के साथ देखी।

इन बच्चों में रेड क्रॉस स्कूल जालंधर, चानन वोकेशनल एंड स्किल ट्रेनिंग सेंटर जालंधर और वज्र आशा स्कूल जालंधर कैंट के 125 बच्चे शामिल थे।

बच्चों के साथ यह फिल्म डिप्टी कमिश्नर, सेंट्रल हलका प्रभारी नितिन कोहली, सहायक कमिश्नर मुकीलन आर, एस.डी.एम. नकोदर लाल विश्वास बैंस और रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सुरजीत लाल ने भी फिल्म देखी।

डा.हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि आम बच्चों की तरह इन बच्चों में भी अलग-अलग गुण है और यही बात फिल्म में भी दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म पढ़ाई के अलावा बच्चों की खुशी और ज्ञान को बढ़ाने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों की अपनी प्रतिभा होती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इन बच्चों के लिए संचालित स्कूलों की लगातार समीक्षा कर रहा है, ताकि उन्हें सुविधाओं की कमी न रह जाए। उन्होंने कहा कि ये बच्चे 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे महत्वपूर्ण समागम में सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत करते है। इसके अलावा, ये खेलकूद में भी भाग लेते है।

डिप्टी कमिश्नर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज फिल्म देखकर और बच्चों के साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि स्वयं पर विश्वास रखना और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को समझना ही इस फिल्म की खासियत है।

केंद्रीय हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने भी बच्चों के साथ फिल्म देखकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म बच्चों में आत्म-विश्वास पैदा करने में कारगर साबित होगी।

इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह दिखाई दिया। इसके अलावा, बच्चों के अभिभावकों ने भी जिला प्रशासन द्वारा की गई इस पहल की सराहना की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles