जालंधर, 29 जुलाई ( न्यूज़ हंट )- पंजाब अनुसूचित जाती भूमि विकास और वित्त कारपोरेशन की तरफ से अपनी गोल्डन जुबली मनाने की लड़ी के अंतर्गत जालंधर में कर्ज़ बाँट समागम करवाया गया।
इस अवसर पर मुख्य मेहमान चेयरमैन इंज. मोहन लाल सूद की तरफ से जालंधर और कपूरथला के 16 लाभपातरियों को कारपोरेशन की अलग -अलग योजनाओं के अंतर्गत 36.75 लाख रुपए के कर्ज के मंज़ूरी पत्र बाँटे गए। इसके इलावा कारपोरेशन के रैगूलेशन’रिलीफ एंड कामन गुड्ड रैगूलेशन 1976 एक्ट’अनुसार राज कुमार पुत्र सोहन लाल गाँव बीसला ज़िला शहीद भगत सिंह नगर को रैगूलेशन की धारा 7 अधीन मैडीकल रिलीफ़ देने के आधार पर रैगूलेशन की धारा 8 में दर्ज शर्तों की पूर्ति उपरांत धारा 9 के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करते हुए 25000 रुपए की वितीय सहायता का मंजूरी पत्र दिया गया, जो कि 2 दिनों में खातों में दी जाएगी।
इस अवसर पर संबोधन करते हुए चेयरमैन इंज. मोहन लाल सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से चुनाव मैनीफैस्टो में किये गए वादे अनुसार सबसे पहले अनुसूचित जाती के कर्जदारों का 50 हज़ार रुपए का कर्ज़ माफ कर 14260 लाभपातरियों को 45.41 करोड़ रुपए की बड़ी राहत प्रदान कर प्रंशसायोग्य कार्य किया गया है।
इसके इलावा साल 2019 -20 दौरान श्री गुरु नानक देव जी के 550 साल प्रकाश उत्सव को समर्पित विशेष कर्ज़ अभियान चला कर जहाँ 1779 लाभपातरियों को 15.35 करोड़ रुपए के कर्ज़े (सब्सिडी सहित) बाँटे गए वहीं साल 2020 -21 दौरान कोविड की महामारी के दौरान तालाबन्दी होने के बावजूद श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साल प्रकाश पर्व को समर्पित कर्ज़ बाँट अभियान के अंतर्गत 2116 लाभपातरियों को 22.94 करोड़ का कर्ज़ (सब्सिडी सहित )उपलब्ध करवा कर इन जातियों के व्यक्तियों के कारोबार को शुरू करवाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया गया।
उन्होनें इस अवसर पर यह भी कहा कि मुख्यमंत्री, पंजाब को एस. सी. भाईचारे के लोगों को सोसायटियों की तरफ से कर्ज़ माफ करने की अपील की जाएगी।
चेयरमैन इंज. सूद ने आगे बताया कि चालू वित्तीय साल दौरान कारपोरेशन की स्थापना की गोल्डन जुबली मनाते हुए 6400 लाभपातरियों को 40 करोड़ रुपए का कर्ज़ और सब्सिडी देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सीधा कर्ज़ स्कीम के अंतर्गत कर्ज़ बाँटने का लक्ष्य 500 लाख रुपए से बढा कर 1000 लाख रुपए कर दिया गया है। इस अवसर पर ज़िला भलाई अधिकारी श्री लखविन्दर सिंह, ज़िला मैनेजर कुलविन्दर सिंह जालंधर, अशोक कुमार कपूरथला और अन्य दफ़्तरी स्टाफ श्रीमती मंजू, सन्दीप कुमार, महेन्दरपाल, चन्द्रकला, प्रमिन्दर कोर, गौरव और नरिन्दर लाल मौजूद थे।