पठानकोट, 31 जुलाई ( न्यूज़ हंट )- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज घोषित किए गए 12वीं कक्षा के शानदार नतीजों ने राज्य के सरकारी स्कूल अध्यापकों में नया जोश भर दिया है। जिले के सरकारी स्कूलों के 7259 परिक्षार्थियों ने वार्षिक परीक्षा दी थी और इन में से 7127 परीक्षार्थी सफल हुए। इस तरह जिले की पास प्रतिशतता 98.18% रही। इस नतीजे संबंधी जिला शिक्षा अफसर (सै.सि.) जसवंत सिंह और उप -जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला और सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार के नेतृत्व में राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को करोना पाबंदियों कारण ज्यादातर समय स्कूल बंद रहने के बावजूद भी आधुनिक संचार साधनों के द्वारा मानक शिक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी मनोरथ के लिए पंजाब सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को मोबाइल फोन प्रदान किये गए थे। जिन का विद्यार्थियों ने खूब लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल अध्यापकों ने विभाग की तरफ से तैयार की डिजिटल शैक्षणिक सामग्री को विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए अलग -अलग ऐप्स का प्रयोग किया। इस के इलावा विभाग की एजूकेयर एप के द्वारा विभाग के माहिरों ने मानक शैक्षणिक सामग्री एक बस्ते के रूप में विद्यार्थियों तक पहुंचाई, जिस का लाभ निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी उठाया। उन्होंने कहा कि चाहे इस बार कोविड -19 के कारण वार्षिक परीक्षाएं नहीं हुई परन्तु राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं के लिए हर संभव तरीके और साधन के द्वारा तैयारी करवाई गई थी।
जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी ने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को पूरी तरह कक्षा रूम वाला माहौल देने के लिए डीडी पंजाबी टीवी चैनल के द्वारा भी निरंतर कक्षाएं लगाई गई। पिछले सैशन दौरान जब स्कूल कुछ समय के लिए खुले तो सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने एक्सट्रा कक्षाएं लगा कर, अपने विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। समूचे रूप में सरकारी स्कूल अध्यापकों ने करोना संकट दौरान पहला की अपेक्षा भी और ज्यादा मेहनत की।