होशियारपुर 31 जुलाई (न्यूज़ हंट )- होशियारपुर हाथी दाँत के काम में विश्व भर में अपना अलग स्थान रखता था। इस कार्य के लिए गाँव बसी गुलाम हुसैन, आदमवाल व बूथगढ़ का नाम आज भी इतिहास के पन्नों पर दर्ज है। पर अगर आज इन गाँवों में देखा जाए, तो हाथी दाँत के नाम मात्र ही कारीगर रह गए हैं। उपरोक्त शब्द यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने आज अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुनने के अवसर पर कहे।
तलवाड़ ने कहा कि डब्बी बाजार का सौंदर्यीकरण करना बहुत अच्छी बात है, पर अगर आत्मा ही नहीं रहेगी, तो मृतक शरीर का क्या करोगे? उन्होने कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, तो मंत्री जी को भावनात्मक कार्य याद आ जाते हैं। तलवाड़ ने कहा कि पिछले साढे चार साल में हाथी दाँत के कारीगरों के लिए पंजाब सरकार ने अगर कोई भी कार्य किया हो, तो बताएं। उन्होने कहा कि अगर होशियारपुर के व्यापार से संबंधित मंत्री जीे ईमानदारी से कोई भी फैंसला लेते, तो हम सब से पहले उन का स्वागत करते ।
इस मौके पर तलवाड़ ने बरसात के दिनों में लोगों को आ रही मुश्किलों के संबंध में बहुत सी शिकायतों को सुना व उन के निपटारे हेतु लोगों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा पंजाब, की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़, ऐडवोकेट संदीप कुमार, अभिषेक कपूर, राज कुमार, परमजीत कौर, कुलविंदर सिंह, बिंदर पाल, अजय शर्मा, संजय सूद, राजेश कुमार व अन्य लोग भी उपस्थित थे।