पठानकोट, 4 अगस्त ( न्यूज़ हंट )- शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत एडिड स्कूलों के अध्यापकों को भी नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी जागरूक करने के लिए जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज के नेतृत्व में सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाकी ब्लाक पठानकोट -3 में पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम की तरफ से दो दिवसीय सैमीनार की शुरूआत की गई।
सैमीनार दौरान जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर की तरफ से विशेष तौर पर शिरकत की गई और एडिड स्कूलों के अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे की बारीकियों के बारे जागरूक किया।
जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे में एडिड स्कूलों के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाना है इस लिए एडिड स्कूलों के अध्यापकों को भी नेशनल अचीवमेंट सर्वे प्रति सुचेत करने के लिए एडिड स्कूलों के अध्यापकों के भी सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की तरह सैमीनार लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने एडिड स्कूलों के अध्यापकों को प्रेरित करते कहा कि समूह स्कूलों के अध्यापकों की प्रमुख जिम्मेदारी अपने स्कूल के समूचे स्टाफ को साथ ले कर अलग -अलग अध्यापकों द्वारा पढ़ाए जा रहे विषयों में विद्यार्थियों को लर्निंग कम आउट में निपुण करना होगा, जिससे विद्यार्थी नेशनल अचीवमेंट सर्वे में अपनी कारगुजारी बढ़िया तरीके के साथ पेश करके पंजाब को नेशनल अचीवमेंट सर्वे की ग्रेडिंग में उत्तम स्थान दिला सके।
उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने जानकारी देते बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से लगाए गए सैमीनार में जिला पठानकोट के एडिड स्कूलों आर्य सीनियर सेकंडरी स्कूल ( लड़के), आर्य गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल पठानकोट, गुरू अर्जुन देव सीनियर सेकंडरी स्कूल पठानकोट, आईडी एसडी सीनियर सेकंडरी स्कूल लमीनी, संत आश्रम महाविद्यालय हाई स्कूल पठानकोट, एसएमडी राजपूत हाई स्कूल सुजानपुर में प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ा रहे अध्यापकों के सैमीनार लगाए गए हैं। सैमीनार दौरान पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम की तरफ से अध्यापकों को विस्तार के साथ जानकारी दी जा रही है।
सैमीनार में बीपीईओ पठानकोट -3 कुलदीप सिंह, जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब वनीत महाजन, सहायक जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब राजेश कुमार, स्टेनो तरूण पठानिया, सीएचटी रवि कांत, बीएमटी मुनीस कुमार, बीएमटी गुरबचन सिंह, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।