13.8 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

कांग्रेसी नेता बताएं कि नवजोत सिध्दू दवारा दिया गया 100 करोड़ का चैक कहां गया: नीति तलवाड़।

होशियारपुर 3 सितंबर (न्यूज़ हंट )- केन्द्र सरकार दवारा शुरू किए गए विकास कार्यों की बदौलत हुए विकास कार्यों पर झूठ बोलने में माहिर कांग्रेस के नेता अपनी झूठी मोहर लगाना चाहते हैं। उपरोक्त शब्द भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ ने आज अपने कार्यालय में महिला शक्ति की एक  बैठक को संबोधित करते हुए कहे।
बैठक को संबोधित करते हुए नीति तलवाड़ ने कहा कि शहर की सब से बड़ी समस्या सौ प्रतिशत सीवरेज व पानी की थी, जिसे भारतीय जनता पार्टी दवारा नगर निगम में केन्द्र की अमृत स्कीम में डाल कर समाधान निकाला गया था, पर झूठ फरेब में माहिर कांग्रेसी उस में राज्य का बनता हिस्सा भी न डाल सके, यहां तक कि उस समय के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिध्दू ने 100 करोड़ रूपए का चैक देने का ड्रामा भी किया और वो पैसा आज तक भी नगर निगम के नहीं मिल सका।
नीति तलवाड़ ने कहा कि केन्द्र की योजनाओं के तहत ही शहर के पांच पार्कों का नवीनीकरण हो रहा है। उन्होने कहा कि विकास के नाम पर केन्द्रीय योजनाओं का गुनगाण अपने नाम से करने वाले यह कांग्रेसी लोग पहले भी झूठी कसमें खाने व झूठ बोलने में माहिर हैं, पर लोग अब इन को अच्छी तरह से पहचान चुके हैं।
नीति तलवाड़ ने बैठक के दौरान महिला शक्ति से अपील की कि वो आने वाले विधान सभा चुनावों में इन झूठे लोगों को सबक सिखाने के लिए आज से ही कमर कस लें।
इस मौके पर रजनी तलवाड़, प्रिया सैनी, मुस्कान पराशर, कृष्णा कुमारी, ऊषा किरण सूद, कुलदीप कौर, अंजना कुमारी, परमजीत कौर, गुरमिदर कौर लाडी, कमलजीत कौर, रमनजीत कौर, किमजोत कौर, रूबी झा, संदीप कौर, रीटा कुमारी, मोनिका व अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles