जाँलंधर, 12 सितम्बर ( न्यूज़ हंट )- ज़िला प्रशासन, जालंधर के ठोस प्रयतनों से बच्चों के मनपसंद मनोरंजन स्थान निक्कू पार्क ने यहाँ कई विकास कार्य पूरे होने के बाद अपनी पुरानी शान फिर हासिल कर ली है। पार्क में दर्शकों की तरफ से लंबे समय से इन्तज़ार किये जा रहे ब्रेक डान्स झूले और क्रिकेट बोलिंग खेल की शुरूआत कर दी गई है, जिससे यहाँ मनोरंजन गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर श्री थोरी ने बताया कि दोनों नयी सुविधाएँ 5 लाख रुपए की लागत के साथ शुरू की गई हैं और इस से पहले यहाँ 12 लाख रुपए की लागत के साथ कई विकास कार्य करवाए गए हैं। उनहोंने यह भी ज़िक्र किया कि पार्क की दीवारों पर मनमोहक तस्वीरों पेंट कर निक्कू पार्क को नयी नुहार प्रदान की गई है।
श्री थोरी ने बताया कि पार्क में विषय आधारित पेंटिंग करवाई गई है, जो कि बच्चों में खींच का केंद्र बनी हुई है। उन्होंने बताया कि रख -रखाव की कमी कारण ब्रेक डान्स राईड बंद पड़ी थी ,जबकि क्रिकेट बोलिंग मशीन पार्क में नयी स्थापित की गई है और दोनों अब कार्यशील हैं।
शहर के बिल्कुल के बीच 4.5 एकड़ में स्थित निक्कू पार्क कोविड -19 महामारी कारण लगभग एक साल बंद रहने कारण संभाल की कमी कारण ख़स्ता हालत में थी। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से कुछ महीने पहले पार्क की हालत का जायज़ा लेने उपरांत 12 लाख रुपए की वित्तीय सहायता जारी की गई थी। उन्होंने पार्क की शान को फिर बहाल करन की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि पार्क के सरवपक्खी विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।