होशियारपुर 05 नवंबर (न्यूज़ हंट )- त्योहार खुशियां एवं आपसी प्यार बढाऩे से लिए होते हैं। इसलिए सदभावना से मनाए गए त्यौहार समाज में आपसी भाईचारे को बनाए रखते हैं। उपरोक्त शब्द पूर्व पार्षद नीति तलवाड़ ने मुस्लिम परिवारों के साथ दीवाली की खुशियां बांटते हुए कहे। नीति तलवाड़ ने कहा कि भारत में अलग अलग धर्मों के लोग रहते हैं एवं सभी लोग मिल कर सभी त्यौहार मनाते हैं। उन्होने कहा कि कुछ ताकतें हमारी इस सदभावना को केवल इसलिए तोडऩा चाहती हैं, क्यों कि वह भारतीयों का अखंड भारत का सपना साकार होते नहीं देख सकतेे।
नीति तलवाड़ ने कहा कि भारत का विभाजन इस बात की उदाहरण है कि उस समय स्िरकय ताकतों ने धर्म के नाम पर समाज को बांट दिया और वही ताकतेंं आज फिर देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए धर्म के नाम पर बांटने का कार्य कर रही हैं। उन्होने कहा कि ऐसी ताकतों का मुकाबला करने के लिए सभी देश भक्त लोगों को 1947 के विभाजन के लिए जिम्ेवार ताकतों को पहचानना होगा।
नीति तलवाड़ ने कहा कि केवल सदभावना ही भारत को अखंड भारत बना सकती है। इसलिए हर देशभक्त को इस और कार्य करना होगा। इस अवसर पर मुस्कान पराशर, रजनी तलवाड़, प्रिया सैनी, गुरविंदर कौर, कमलजीत कौर, संदीप कौर व प्रवीण सैनी भी उपस्थित थे।