15.8 C
Jalandhar
Monday, January 26, 2026

लालाजी जैसे महान बलिदानियों की बदौलत आज हम आजाद भारत में गर्व से रह रहे हैं: विधायक अरोड़ा

होशियारपुर 17 नवंबर (न्यूज़ हंट )- नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर की तरफ से रैड रोड पर तैयार करवाई जा रही नई योजना का नाम अमर शहीद लाला लाजपत राये जी के नाम पर रखा गया है। इसके चलते साइट पर लाला लाजपतराये जी का बुत स्थापित किया गया। जिसका अनावरण आज लाला जी के शहीदी दिवस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने किया और पुष्प मालाएं भेंट करके उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अरोड़ा ने कहा कि लाला लाजपत राये हमारे आदर्श हैं और उनके द्वारा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान किया गया था। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को ऐसे महान बलिदानियों का गौरवमयी इतिहास पढऩा चाहिए और उनके सिद्धांतों पर चलकर देश के प्रति अपना फर्ज निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाला जी व इन जैसे महान बलिदानियों की बदौलत ही आज हम आजाद भारत में रह रहे हैं। शहीदों के निमित श्रद्धांजलि भेंट करते हुए व पंजाब सरकार के निर्देशों पर नगर सुधार ट्रस्ट की सभी योजनाएं के नाम शहीदों के नाम पर रखे गए हैं और उनके बुत स्थापित किए गए हैं।

इस मौके पर चेयरमैन मरवाहा ने कहा कि लाला लाजपत राये जी के नाम पर तैयार की गई इस योजना का कार्य जल्द शुरु किया जाएगा तथा इसकी निलामी करवाकर जनता को समर्पित किया जाएगा। चेयरमैन मरवाहा ने कहा कि श्री अरोड़ा की अगुवाई में ट्रस्ट द्वारा तेजी से कार्य करते हुए विकास प्रोजैक्ट जनता को समर्पित किए जा रहे हैं तथा स्कीमों में पड़े घरेलू एवं कमर्शियल प्रापर्टी की समय-समय पर निलामी करवाकर इनका लाभ जनता तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राये जी हमारे दिलों में बसे हैं और इनकी कुर्बानी से आने वाली पीढिय़ों को अवगत करवाने के उद्देश्य से यहां पर बुत स्थापित किया गया है। इस मौके पर बीसी आयोग पंजाब के चेयरमैन सरवन सिंह, मेयर सुरिंदर कुमार ने भी लाला लाजपत राये जी को श्रद्धा के पुष्प भेंट किए। इस मौके पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लता सैनी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, हरीश आनंद, सुरदर्शन धीर, विनोद राय, पार्षद मीना शर्मा, गुरदीप कटोच, मुखी राम, मोहित सैनी गप्पा, अश्विनी शर्मा, कृष्ण सैनी निक्का, रोहित गिल, एडवोकेट लवकेश ओहरी, विजय अग्रवाल, एडवोकेट हैप्पी, द्रिपन सैनी, सुरिंदर बीटन, सौरव जैन तथा नर सुधार ट्रस्ट के ईओ राजेश कुमार, जेई मनदीप आदिया, देवराज, गगन आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles