15.8 C
Jalandhar
Monday, January 26, 2026

महिला सशक्तिकरण कांग्रेस का लक्ष्य, हरप्रीत कौर वार्ड प्रधान नियुक्त: डा. शिवानी अरोड़ा

होशियारपुर 2 दिसंबर (न्यूज़ हंट)- कांग्रेस कमेटी को मजबूती प्रदान करने हेतु पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में चलाए गए अभियान के तहत वार्ड नंबर 49 में बैठक का आयोजन किया गया। ब्लाक अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू व पार्षद सुनीता देवी की अगुवाई में आयोजित बैठक में नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा व श्री अरोड़ा की बेटी डा. शिवानी अरोड़ा ने विशेष तौर से पहुंचकर बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने हरप्रीत कौर से वार्ड प्रधान नियुक्त किया और उनके साथी कमेटी सदस्यों को कार्ड भेंट किए। इस मौके पर डा. शिवानी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण कांग्रेस के मुख्य लक्ष्यों में शामिल है तथा पंजाब सरकार ने महिलाओं की मजबूती के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई हैं। जिनका महिला शक्ति को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में महिलाओं को 50 प्रतिशत सीटें देकर पहले ही कांग्रेस ने अपना मनोरथ सिद्ध कर दिया है तथा भविष्य में भी कल्याकाली योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है व किया जाएगा। इस मौके पर हरप्रीत कौर, नवजोत सिंह, जसविंदर सिंह, जसकरन, गोल्डी, बिंदर, गीता, अशोक कुमार, ममता व रौशल लाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles