13.7 C
Jalandhar
Monday, January 26, 2026

नेहरू युवा केंद्र की तरफ से करवाए ज़िला स्तरीय मुकाबलो में पूनम कुमारी ने किया पहला स्थान प्राप्त

जालंधर, 7 दिसम्बर (न्यूज़ हंट)- युवाओं में देश भक्ति की भावना को और दृढ़ करने के लिए नेहरू युवा केंद्र जालंधर की तरफ से लायलपुर खालसा कालेज जालंधर में ज़िला स्तरीय भाषण मुकाबले करवाए गए इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए केंद्र के ज़िला यूथ अधिकारी नित्यानन्द यादव ने बताया कि भाषण मुकाबलो का विषय ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विस्वास, सब का प्रयास ’ के साथ देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण था। मुकाबलें में जिले के सभी विकास ब्लाकों के कुल 33 प्रत्योगियों ने भाग लेते हुए अपने भाषण के कौशल का प्रदर्शन किया।

मुकाबलों की जज्जमैंट प्रोफ़ैसर सन्दीप आहूजा, डा. भावना, प्रो. सतपाल सिंह, प्रो. सुरिन्दरपाल ने दी। डा. गुरपिन्दर सिंह समरा प्रिंसिपल लायलपुर खालसा कालेज जालंधर ने सभी प्रत्योगियों को इस मुकाबले में भाग लेने पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि ऐसे मुकाबला नौजवानों को देश प्रति अपनी, भावनाए उजागर करने का मौका प्रदान करते हैं।

मुकाबलो में पूनम कुमारी, हरप्रीत सिंह और पूजा देवी ने क्रमवार पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया, जिन को सर्टिफिकेट और यादगारी चिह्न दे कर सम्मानित किया गया। इस के इलावा तीनों ही पैनलिस्टों का ज़िला यूथ अफ़सर नित्यानन्द यादव की तरफ से यादगारी चिह्न दे कर सम्मान किया गया।

नित्यानंद यादव ने बताया कि मुकाबलो की विजेता पूनम कुमारी की तरफ से अब राज्य स्तरीय मुकाबलो में जालंधर ज़िले का प्रतिनिधित्व किया जायेगा। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र जालंधर के सभी राष्ट्र युवा वालंटियर पूजा, नीतू यादव, पल्लवी शरमा, राहुल कौशल, कुलविन्दर सिंह, विशाल सिंह, रेखा, जोगा, सुखजीत सिंह, नीलम, गुरजीत राम, सुखवंत सिंह, रणजीत सिंह, काजल आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles