होशियारपुर 15 जनवरी (न्यूज़ हंट)- सांझी रसोई ऐसे लोगों की भूख मिटाने में सहायक हो रही है, जिन्हे अपनी आजीविका के लिए सख्त भाग दौड़ करनी पड़ रही है। उपरोक्त शब्द यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने अपनी बेटियों येशू तलवाड़ व दृष्टि तलवाड़ की म्यूकिाक एलबम की रिलीका के अवसर पर सांझी रसोई में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कहे।
तलवाड़ ने कहा कि सांझी रसोई रोजाना सैंकड़ों परिवारों को मात्र 10 रूपए में भोजन उपलब्ध करवा रही है। इस लिए सामाजिक लोगों को चाहिए कि वो सांझी रसोई के परिवारिक सदस्य बन इसे चलाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर जिला रैड क्रास सोसायटी के सचिव नरेश गुप्ता ने तलवाड़ परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिलाधीश कम चेयरपर्सन जिला रैड क्रास, श्री मति अपनीत रियात के मार्गदर्शन में साझीं रसोई दानवीर सज्जनों के सहयोग से ही चल रही है। उन्होने कहा कि जैसे तलवाड़ परिवार अपने सभी महत्तवपूर्ण दिवस सांझी रसोई में मनाता है। इसी तरह बाकी लोगों को भी पुण्य के इस कार्य का भागी बनना चाहिए।
इस अवसर पर मनोज गुप्ता, आज्ञापाल सिंह, रंजीव तलवाड़, रजनी तलवाड़, श्री मति बलबीर कौर, मंजीत कौर, शक्तिमान सिंह, रणवीर तलवाड़, मनवीर तलवाड़, जिला रैड क्रास सोसायटी होशियारपुर के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।