16.2 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

आप को झटका: गांव ठरोली से बूथ इंचार्ज लवकेश साथियों सहित कांग्रेस में शामिल

होशियारपुर 19 जनवरी (न्यूज़ हंट)- आम आदमी पार्टी को उस समय एक और झटका लगा जब गांव ठरोली से बूथ इंचार्ज लवकेश अपने साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान उनके साथ बिमल कुमार, दर्शन लाल, राम कृष्ण, तीर्थ राम, लक्ष्मण, राम चंद्र, कृष्णा देवी, राजविंदर कौर, परमजीत कौर, जीत कौर, मलकीयत कौर एवं सोनिया ने भी कांग्रेस का दामन थामा। इस मौके पर लवकेश ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है तथा आप में कार्यकर्ताओं का भी कोई सम्मान नहीं है। जिसके चलते कार्यकर्ता खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा आप की नीतियां भी समाज और प्रदेश के हित में नहीं हैं। इसलिए उन्होंने कांग्रेस में आने का फैसला किया। क्योंकि, कांग्रेस की चन्नी सरकार ने जनहितैषि फैसले लेकर प्रत्येक पंजाब वासी का विश्वास जीता है। इसके साथ ही होशियारपुर में विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा द्वारा करवाए गए कार्य भी अपनी गवाही खुद दे रहे हैं और इनकी बिना भेदभाव वाली नीतियों ने भी जनता को इनके पक्ष में किया है तथा इस बार भी श्री अरोड़ा को बड़ी जीत दिलाई जाएगी। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी है और यहां पर मेहनती कार्यकर्ताओं की सदैव कद्र की जाती है। उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार ने जो कार्य किए वह सरकार का फर्ज था तथा आगे भी इसी प्रकार जनहित नीतियों पर कार्य किया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष कैप्टन कर्मचंद, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सरपंच बलजिंदर सिंह, सरपंच सतिंदर सिंह, नंबरदार हरबिलास, पार्षद मुकेश मल सागर, पार्षद मोहित सैनी, नरिंदर कुमार निंदी, विजय सरोज, राहुल गोहिल तथा काका आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles