जालंधर, 31 जनवरी (न्यूज़ हंट)- भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से जालंधर के 9 विधान सभा हलकों के लिए नियुक्त किए सभी 9 आब्ज़रर्वर आज देर शाम जालंधर पहुँचे और वह चुनाव तैयारियों और प्रबंधों की समीक्षा सम्बन्धित मंगलवार सुबह ज़िले के सभी चुनाव आधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने बताया कि जनरल निगरानों में 2007 बैंच के आई.ए.एस. आधिकारियों महेश चंद्र शर्मा और मनोज कुमार, 2008 बैंच के डा.सरोज कुमार और 2009 बैच के भुपिन्दर एस चौधरी शामिल है। इसी तरह तीन सीनियर आई.आर.एस. अधिकारी खर्च निगरान के तौर पर नियुक्त किये गए है, जिनमें 2001 बैच के प्रदीप कुमार मील और 2007 बैच के अयाज़ अहमद कोहली और सत्यापाल सिंह मीना शामिल है। इसके इलावा पुलिस आब्ज़रर्वर के तौर पर तैनात किए सीनियर आई.पी.एस. आधिकारियों में 1998 बैच के विक्रम सिंह मान और 2008 बैच के डा. एन. कोलांची शामिल हैं।
ज़िला चुनाव अधिकारी ने बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से सभी आब्ज़रर्वरो के साथ तालमेल अधिकार भी नियुक्त कर दिए गए है और इन आब्ज़रर्वरों के मोबायल नंबर भी लोगों के लिए जारी किये गए हैं जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि जनरल आब्ज़रर्वर डा. सरोज कुमार फिल्लौर और जालंधर छावनी हलके की चुनाव गतिविधियों पर नज़र रखेंगे और महेश चंद्र शर्मा नकोदर और शाहकोट की चुनाव गतिविधियों पर निगरानी रखेगें, जबकि भुपेंदर एस चौधरी करतारपुर, जालंधर पश्चिमी और जालंधर उत्तरी हलके देखेंगे। इसी तरह मनोज कुमार जालंधर केंद्रीय और आदमपुर विधान सभा हलकों में चुनाव गतिविधियों की निगरानी करेंगे। खर्च निगरान प्रदीप कुमार मील करतारपुर, जालंधर उत्तरी और आदमपुर, अयाज़ अहमद कोहली फिल्लौर, जालंधर केंद्रीय और जालंधर छावनी हलकों में चुनाव खर्च पर नजर रखेंगे जबकि सत्यापाल सिंह मीना नकोदर, शाहकोट और जालंधर पश्चिमी हलकों के खर्च निगरान होंगे।
पुलिस निगरान विक्रम सिंह मान की तरफ से जालंधर पश्चिमी, जालंधर केंद्रीय, जालंधर उत्तरी और जालंधर छावनी हलकों और डा. एन कोलांची की तरफ से फिल्लौर, नकोदर, शाहकोट, करतारपुर और आदमपुर विधान सभा हलकों में कानून व्यवस्था पर नज़र रखी जायेगी।