मैंने दिन रात होशियारपुर के विकास के लिए पूरी लगन तथा दिल से काम किया है तभी तो पंजाब की कांग्रेस सरकार से करोड़ों रुपए होशियारपुर के विकास में लगाए जिस कारण होशियारपुर में विकास कार्यों की झड़ी लगी रही उक्त बातें वॉर्ड नंबर 25 में जन सभा को संबोधित करते हुए होशियारपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर शाम अरोड़ा ने कही उन्होंने ने कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ की तर्ज पर साइकिल ट्रैक, ओपन जिम तथा इंडोर स्टेडियम आदि प्रॉजेक्ट ले कर आया जिस कारण आज होशियारपुर वासी का लाभ प्राप्त कर रहे है।
श्री अरोड़ा ने कहा कि आज होशियारपुर के विकास की गाड़ी को रफ़्तार को जारी रखने के लिए पंजाब में कांग्रेस सरकार का आना वेहद जरूरी है क्योंकि कांग्रेस सरकार ने हमेशा ही मध्य वर्ग तथा गरीबों के लिए ही काम किया है श्री अरोड़ा ने कहा कांग्रेस पार्टी ने देश का विकास किया उन्होंने दावा किया कि पंजाब में भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार बन रही है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पार्षद मनिंदर कौर, पार्षद बलविंदर कौर,नवीन जैरथ,पार्षद कुलविन्दर कौर, एडवोकेट इंद्रपालसिंह,मनमोहन सिंह कपूर,अशोक सिंह, लखविंदर सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, रणजीत सिंह, अवतार सिंह, प्रेम सिंह, बलवीर सिंह, हरजोत सिंह, अर्जुन सिंह, हर्ष सिंह, प्रिंस सिंह तथा संजय सिंह आदि मौजूद थे।