बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव आयोग द्वारा घोषित कोविड-19 आदेशों का पालन करते हुए प्रचार पंजाब में चुनाव प्रचार के अभियान की शुरुआत दाना मंडी नमाज शहर में आयोजित हो रही रैली से करेंगी।
पंजाब सूबे के बसपा प्रधान जसवीर गढ़ी ने बताया कि रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है व बसपा का गढ़ दोआबा बसपा सुप्रीमो का बेसब्री से इंतजार कर रहा है ।
घड़ी ने कहा कि जब से कांशी राम ने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की थी बसपा प्रमुख दलितों पर अपनी पकड़ फिर से हासिल करने के लिए काम कर रही हैं ,जो पार्टी का आधार वोट है। पंजाब की जनता बसपा के साथ है और इस बार पंजाब में परचम लहराने का इंतजार है ।