जालंधर, 28 फरवरी (न्यूज़ हंट)- ज़िले में 27 फरवरी से 1 मार्च तक चलाई जा रही पल्स पोलियो की विशेष अभियान के पहले दो दिनों दौरान 0से 5साल तक की आयु के 171565 बच्चों को पोलियो रोधक बूँदें पिलाई गई।
डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए इस अभियान के पहले दिन ज़िले भर में 1005 बूथ लगा 0से 5साल आयु तक के 64743 देहाती और 31395 शहरी बच्चों सहित 96,138 बच्चों को पोलियो रोधक बूँदे पिलाई गई। जबकि सोमवार को दूसरे दिन स्वास्थय टीमों की तरफ से घर -घर जा कर 75427 बच्चों को यह बूँदें पिलाई गई, जिनमें 44863 देहाती और 30564 शहरी बच्चे शामिल है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी सेहत विभाग की टीमों से तरफ से घर -घर जा कर बूँदें पिलाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से जिले में पल्स पोलियो अभियान को बड़ी स्तर पर सफल बनाने के लिए ठोस प्रयास किये जा रहे है और स्लम इलाके और ईंट भट्टों नज़दीक रहने वाली प्रवासी आबादी को विशेष तौर पर कवर किया जा रहा है। उन्होंने ज़िला निवासियों से अपील की कि वह इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करे।