न्यूज़ हंट- मोगा (राजेश कोछड़)- भारतीय जागृति मंच रजिस्टर्ड मोगा की एक विशेष मीटिंग मंच के मुख्य संस्थापक डॉक्टर दीपक कोचर की अध्यक्षता में हुई जिसमें मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विचार विमर्श किया गया और चल रहे प्रोजेक्टों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और समीक्षा की गई डॉक्टर कोचर ने बताया की ब्रायस या प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आंखों का निशुल्क चेकअप व ऑपरेशन कैंप 10 अप्रैल को डॉक्टर मथुरादास सिविल अस्पताल में लगाया जाएगा जिसमें निशुल्क चेकअप करने के बाद निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां वह निशुल्क चश्मे भी दिए जाएंगे इस अवसर पर मंच के चेयरमैन वेदव्यास कांसल, प्रेमदीप बंसल एमआर गोयल मास्टर प्रेम जी व राकेश सितारा ने भी अपने विचार रखे वह मंच को और मजबूत करने के लिए सुझाव दिए गए इस अवसर पर सर्वसम्मति से मंच के सदस्यों ने श्री एमआर गोयल को मंच के प्रोजेक्ट चेयरमैन नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा डॉ दीपक कोछड व मंच के पदाधिकारियों ने स्वीकृति देते हुए अमर गोयल को मंच का प्रोजेक्ट चेयरमैन नियुक्त किया इस अवसर पर डॉ दीपक कोछड ने बताया कि मंच के हार प्रोजेक्ट को सफल करने में मंच के मुख्य सर प्लस मैडम इंदु पुरी वह श्री संजीव सैनी का विशेष सहयोग है उनके इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया उन्होंने बताया कि मंच के खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में जो सदस्य सहयोग कर रहे हैं उनका भी अति धन्यवाद इस अवसर पर डॉ कोछड ने बताया कि जरूरतमंद छात्राओं के लिए निशुल्क सिलाई स्कूल भी चलाया जा रहा है और मंच के अन्य प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं इस अवसर पर चेयरमैन वेदव्यास ,प्रेमदीप, राकेश सतारा, मास्टर प्रेम, एमआर गोयल ,ऋषि मनचंदा ,रमनदीप ,प्रोफेसर सुरेश बंसल ,संजीव अरोड़ा , बनारसीदास मदान,रमनदीप ,ऐरीश गोयल ,हर्षित खेड़ा ,गुलशन अरोड़ा ,नवीन सेठी ,संतराम गुप्ता, बलविंदर काला, सुरेंद्र गोयल मौजूद थे।