Airtel 5G services in 8 cities: पीएम मोदी ने देश में 5G सर्विस को शनिवार को लॉन्च किया। इसके साथ ही मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट युग का आगाज हो गया है। आज चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाएं शुरू की गई हैं। अगले कुछ सालों में धीरे-धीरे देशभर में इसकी सेवा उपलब्ध करा दी जाएंगी। इस ऐतिहासिक मौके पर भारती एयरटेल शनिवार से चार महानगरों समेत आठ शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करने जा रही है। कंपनी की योजना मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध कराने की है। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यह जानकारी दी।
जानिए किन शहरों में सेवा सबसे पहले मिलेगी
सुनील मित्तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में कहा कि देश का सबसे पुराना निजी दूरसंचार ऑपरेटर आठ प्रमुख शहरों में 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू कर रहा है और मार्च 2023 तक देश के ज्यातादर हिस्सों तथा मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और वाराणसी से 5जी सेवा की शुरुआत की है। अन्य चार शहरों की जानकारी अभी नहीं दी गई है।
सलेक्टेड टावर से इसकी शुरुआत होगी
एयरटेल के 5जी प्लान को लेकर कहा गया कि तुरंत आपके फोन में इसका सिग्नल नहीं आ जाएगा. चरणबद्ध तरीके से इसकी सेवा बहाल होगी. पहले सलेक्टेड टावर में इसकी सेवा शुरू की जाएगी. किसी भी फोन में 5जी सेवा एनरोल करने से पहले फोन में OTA अपडेट होगा. अगले कुछ महीनों में इसकी सेवा बेहतर ढंग से शुरू होगी.
दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में सर्विस उपलब्ध होगी
इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022 के कार्यक्रम में अंबानी ने कहा कि जियो 5जी की अफोर्डेबल सर्विस शुरू करेगी और दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। इधर दिल्ली के प्रगति मैदान में India Mobile Congress के 6th Edition के उद्घाटन के साथ डिजिटल इंडिया के लिए नई 5जी क्रांति शुरू हो गई है। पीएम ने लॉन्चिंग के बाद कहा कि “आज देश की ओर से, देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है। 5G, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है। 5G, अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है. मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”