9.8 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

Bigg Boss के घर में उठा रोटी का मुद्दा, किचन में बिखेरीं बची हुई रोटियां, जमकर हंगामा होना तय

Bigg Boss 16 Updates : बीते दिनों ही रोटी को लेकर एक किस्सा हुआ था, जिस पर सलमान ने अर्चना, निम्रत, सौंदर्या की क्लास भी लगाई थी, लेकिन लगता है kf घरवाले किसी भी बात का कोई सबक सीखना ही नहीं चाहते। तभी तो एक बार फिर घर में रोटियों को लेकर जंग छिड़ गई है।
बिग बॉस के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक अर्चना घरवालों की क्लास लगाती नजर आ रही है। अर्चना सभी को रोटियां बर्बाद करने को लेकर डांट रही हैं। अर्चना ने रूम में आकर सभी पर उंगली उठाते हुए कहा- रोटियां रखी हुई हैं, कम से कम ये देख लेना कि आप जो लोग रोटी बचाते हो, वो कितनी बेकार तरीके से रखी हुई है। किसी को रोटियां मिलती भी नहीं है।
अर्चना का गुस्से में इतना कहना ही था कि निम्रत उन्हें जवाब देते हुए कहती हैं कि- सुनो एक बात बोलूं, अर्चना मैं इस चीज की गारंटी दे सकती हूं कि यहां जितने भी लोग खाने वाले हैं ना, वो ऐसे हैं कि अगर चार रोटी बनवाते हैं ना तो चार की चार खाते हैं, वैसे भी इनके ऊपर इल्जाम है कि ये लोग ज्यादा खाते हैं। लेकिन अर्चना कहां रुकने वाली हैं। अर्चना सारी रोटियों को किचन स्लैब पर सजा कर बाहर आ जाती हैं।
फिर अर्चना ने गार्डन एरिया में आकर कहा- सारे सुन लो, जो सात रोटी मैंने किचन में फैला रखी है, जा-जा के देख लेना। थोड़ा शर्म कर लेना कि तुम लोग रोटियां बचाते हो। वो दिन भूल गए क्या जब एक सूखी रोटी खाते थे तुम लोग। तो भईया कल जो जितना सामान बनाए, वो उतना ही खाए।
अर्चना के उठाए इस मुद्दे की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है। यूजर्स अर्चना की तारीफ करने के साथ-साथ उन्हें टीज भी कर रहे हैं। यूजर्स ने कहा अर्चना का पॉइंट एकदम सही है. वहीं कई यूजर्स ने अर्चना और रोटी के मुद्दे को शालीन टीना की लव स्टोरी से बेहतर बताया।
वैसे अभी पिछले वी‍केंड ही सलमान ने अर्चना की रोटियों को लेकर क्लास लगाई थी। जब अर्चना ने खाना खा रहे लोगों की थालियों से रोटी को वापस ले लिया था। ऐसे में देखकर लग रहा है कि सलमान से पड़ी डांट के बाद अर्चना जबरदस्ती ये ड्रामा कर रही हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles