30.6 C
Jalandhar
Friday, March 14, 2025

Bigg Boss 16 : सलमान ने बताया ऑब्सेस्ड तो सुंबुल संग शालीन के रिश्ते पर पिता ने बोली हैरान कर देने वाली बात

Bigg Boss 16: बीते एपिसोड में लड़ाई भले ही शालीन भनोट और एमसी स्टैन के बीच हुई हो, लेकिन इस पूरे मुद्दे में जिस एक शख्स ने जमकर सुर्खियां बटोरीं, वो थी सुंबुल तौकीर। सुंबुल जिस कदर शालीन पर लिपटरकर रोईं और उन्हें अपनी जगह से हिलने ही नहीं दिया, उनका ये रूप फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। वीकेंड का वार में भी सलमान खान ने सुंबुल की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद सुंबुल भी रोते-रोते सलमान खान के हाथ जोड़ने लगी और बोलीं कि उन्हें इस शो में बिल्कुल भी नहीं रहना। टीना ने भी इस बीच कहा कि सुंबिल को शालीन से प्यार है इसलिए वो अकसर शालीन और उनके बीच में घुस जाती हैं। वहीं सलमान ने भी सुंबुल की आंखे खोलने की कोशिश करते हुए कहा कि शालीन को जब जरूरत होती है, टीना के पास चले जाते हैं और जब सुंबुल की जरूरत होती है तो उनके पास आ जाते हैं। अब इस पूरे मसले पर सुंबुल के पिता का रिएक्शन सामने आया है।
शुरुआत में सुंबुल काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट नजर आ रही थीं। सुंबुल को देखकर ऐसा लग रहा था, कि वो शो में पूरे वक्त काफी मजबूती से खड़ी भी रहेंगी। लेकिन वक्त बीतने के साथ-साथ सुंबुल की छवि एक कमजोर और हर वक्त रोने वाले कंटेस्टेंट की बन गई। सुंबुल शालीन के लिए ऑब्सेस्ड नजर आईं। हालांकि, इस मसले पर अब सुंबुल के पिता का रिएक्शन सामने आया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles