Bollywood Debut 2023: साल 2023 में कई स्टार किड्स इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी से लेकर अमिताभ बच्चन के नाती तक, ये सेलेब्स किड्स नए साल में हिंदी सिनेमा का हिस्सा बनने जा रहे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग, डायरेक्टिंग और राइटिंग के दम पर कौन स्टार किड्स कमाल दिखा पाता है। हालांकि बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही इन स्टार किड्स की लाखों में फैन फॉलोइंग है।
अगस्त्य नंदा (Agstya Nanda)
अमिताभ बच्चन के नाती भी साल 2023 में बॉलीवुड का हिस्सा बनने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा भी जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। साथ ही अगस्त्य को हाली ही में अनाउंस हुई श्रीराम राघवन की अनटाइटल्ड फिल्म में फौजी का किरदार निभाते भी देखा जा सकेगा।
सुहाना खान (Suhana Khan)
शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म द आर्चीज से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह सुहाना की पहली फिल्म होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
खुशी कपूर (Khushi Kapoor)
बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर नए साल में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। खुशी भी जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में दिखाई देंगी।
शनाया कपूर (Shnaya Kapoor)
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर करण जौहर की फिल्म बेधड़क से फिल्मी डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देगी। इससे पहले वह अपनी कजिन बहन जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं।
इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को करण जौहर जल्द ही लॉन्च करने जा रहे हैं। करण जौहर की फिल्म का नाम अभी तक अनाउंस नहीं किया गया है, लेकिन खबरें हैं कि इब्राहिम ऑनस्क्रीन धमाल मचाते दिखाई देंगे।