13.3 C
Jalandhar
Sunday, December 22, 2024

Chandigarh University MMS Case : छात्रा सहित तीनों आरोपित सात दिन के पुलिस रिमांड पर

Hostel Girls MMS Leak Case : न्यूज हंट. चंडीगढ़ : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा द्वारा कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने के मामले में में कोर्ट ने छात्रा सहित तीनों आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले पुलिस ने आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि इनके फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे, जिन लोगों ने भी वीडियो वायरल किए उनका पता किया जाएगा। पुलिस ने उन आरोपों को भी सही बताया कि आरोपियों की तरफ से वीडियो वायरल किए गए हैं।

उधर पंजाब के डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देश पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देव की देखरेख में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय महिला एसआईटी का गठन किया गया है।

डीजीपी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। एसआईटी साजिश की तह तक जाएगी। संलिप्त पाए जाने पर किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि असत्यापित अफवाहों में न पड़ें, आइए समाज में शांति के लिए मिलकर काम करें। एक आरोपी छात्र व दो अन्य गिरफ्तार उत्कृष्ट सहयोग के लिए डीजीपी हिमाचल प्रदेश को धन्यवाद दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles