पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को फिरोजपुर में कहा कि मंत्री फौजा सिंह सरारी (Fauja Singh Sarari) को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है। पार्टी अपने नियमों के मुताबिक जांच कर कार्रवाई करेगी। सरारी सीएम के साथ ही बैठे थे। जब उनसे पूछा गया कि राज्यपाल सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप क्यों कर रहे हैं तो मान ने कहा कि सरकार कानून के दायरे में रह कर कार्य कर रही है, कानून के मुताबिक फैसले ले रही है।
सेशन एक दिन का था, जिसे बढ़ाकर तीन अक्तूबर तक कर दिया है। अब विपक्ष खुद भाग रहा है। मान ने कहा कि फिरोजपुर में 15 करोड़ से आधुनिक वेरका मिल्क प्लांट स्थापित किया है। वह बुधवार शाम उद्घाटन करेंगे। प्लांट के 36 इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र देंगे।
मान ने कहा कि सीमांत गांव के किसानों को फेंसिंग के पार खेती करने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। उनकी डिफेंस से बात चल रही है कि बीएसएफ फेंसिंग को और आगे ले जाए ताकि खेत इस तरफ आ जाएं। इससे किसानों को खेती करने में दिक्कत न आए, क्योंकि बीएसएफ अपने किसानों की तलाशी में काफी समय बर्बाद करती है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को पक्का किया जाएगा, कई शिक्षक अदालत में केस लड़ रहे हैं, उन्हें कानूनी तौर पर पक्का किया जाएगा। शहीद भगत सिंह यूनिवर्सिटी को अपग्रेड किया जाएगा।