देश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के प्रॉविडेंट फंड सब्सक्राइबर्स की संख्या करोड़ों में है। इस तरह के खाते पर खाताधरकों को ब्याज भी मिलता है। यह अभी फिलहाल 8.1 फीसदी सालाना है। ब्याज उन्हीं खातों पर मिलता है, जो एक्टिव हैं लेकिन क्या डीएक्टिव EPF खातों पर भी ब्याज मिलता है? चलिए जानते हैं EPFO का नियम क्या कहता है।
EPF क्या है?
सबसे पहले समझिए कि कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) क्या होता है? यह एक रिटायरमेंट प्लान है जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मैनेज करता है। EPF स्कीम में कर्मचारी और उसकी कंपनी हर महीने बराबर रकम का योगदान करते हैं, जो मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12% होता है। कंपनी के योगदान का 8.33% हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के लिए जाता है।
बंद EPF खातों पर मिलता है ब्याज?
अब सवाल है कि क्या बंद पड़े EPF खातों पर भी ब्याज मिलता है? तो इसका जवाब है हां। EPFO ने FY11 में सुझाव दिया था कि 3 साल से ज्यादा अवधि से कोई योगदान नहीं किए जाने वाले EPF खातों में ब्याज का भुगतान रोका जाए। हालांकि, इस फैसले को 2016 में वापस ले लिया गया।
EPF खातों पर ब्याज न मिलने की वजह
आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो गया है
स्कीम की अवधि समाप्त हो गई है
अकाउंट होल्डर्स की उम्र 58 साल से ज्यादा है
EPF बैलेंस नहीं निकाला है
EPF खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?
EPFO की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
इसके साथ ही सर्विस टैब पर क्लिक करें
अब ‘फॉर इम्पलॉई‘ वाले सेक्शन पर क्लिक करें
इसके बाद ‘मेंबर पासबुक‘ पर क्लिक कर UAN और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें
अब आपके सामने आपका अकाउंट बैलेंस दिख जाएगा