41.4 C
Jalandhar
Saturday, July 27, 2024

FIFA World Cup 2022 : सेमीफाइनल से पहले मचा बवाल, मेसी से भिड़ने वाले रेफरी की हुई छुट्टी

FIFA World Cup 2022 में सेमीफाइनल से पहले विवाद हो गया है। मंगलवार देर रात अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच मुकाबला होना है। इस बीच फीफा ने बड़ा फैसला लिया है और विवादित रेफरी Mateu Lahoz को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। ऐसा तब हुआ है जब अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने Mateu Lahoz के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मैच में Mateu Lahoz ही रेफरी थे और उनके कई फैसले विवाद की वजह बना थे। यहां तक कि उनकी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) समेत अन्य अर्जेंटीना के खिलाड़ियों से भिड़ंत भी हो गई थी।
स्पेनिश रेफरी Mateu Lahoz ने अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के मैच में कुल 15 येलो कार्ड्स दिखाए थे, इनमें से एक कार्ड लियोनेल मेसी को भी दिखाया गया था। इतना ही नहीं रेफरी के कई फैसलों के कारण मैदान पर हाथापाई की नौबत भी आ गई थी। अब फीफा द्वारा Mateu Lahoz के खिलाफ एक्शन लिया गया और वर्ल्ड कप के बचे बाकी चार मैच में उन्हें कोई भी ड्यूटी नहीं दी गई है। अभी दो सेमीफाइनल, एक तीसरे प्लेस के लिए मैच और फाइनल मुकाबला बाकी है।
नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच के बाद लियोनेल मेसी ने कहा था कि रेफरी के बारे में वह बात नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि अगर आप रेफरी को लेकर कुछ कहेंगे तो वह एख्शन लेंगे लेकिन फीफा को उनके बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि जो काम करने के लिए लायक ना हो आप उसे ऐसी जगह पर रेफरी नहीं रखेंगे।
आपको बता दें कि अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के बीच मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला था जिसमें अर्जेंटीना ने बाजी मारी थी। अब अर्जेंटीना का मुकाबला पहले सेमीफाइनल में क्रोएशिया से होना है। यह मेसी का आखिरी वर्ल्ड कप है, ऐसे में उनके लिए वर्ल्ड कप का सपना पूरा करने का आखिरी मौका है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles