स्पोर्ट्स डेस्क, दोहा : कतर में जारी फीफा विश्व कप (Fifa World Cup) में मंगलवार को हुए मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। ख़िताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है। कम रैंकिंग वाली सऊदी अरब की टीम ने पिछले 36 मैचों में अजेय रहने वाली अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया है। हालांकि मैच काफी रोमांचक रहा। अर्जेंटीना ने मुकाबले में पॉइंट्स को बराबर करने के लिए काफी कोशिशें की लेकिन असफल रही। अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी ने एक गोल पेनल्टी किक से किया था।