14 C
Jalandhar
Tuesday, December 24, 2024

Flood in Amarnath: पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप भारी वर्षा, यात्रा स्थगित; जलाशयों में आई बाढ़, 4000 श्रद्धालुओं को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया

न्यूज हंट. जम्मू : पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप मंगलवार दोपहर मूसलाधार वर्षा के कारण आसपास के जलाशयों और झरनों में पानी भरने से बाढ़ की स्थिति आ गई। मौके पर मौजूद सेना के जवानों, जम्मू-कश्मीर पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों ने गुफा के निचले इलाके में मौजूद 4000 के करीब श्रद्धालुओं को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाकर एक बहुत बड़ी त्रासदी को टाल दिया है। अभी भी गुफा के निचले इलाके में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल अभी तक अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। प्रशासन की ओर से अमरनाथ यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि मौसम में सुधार के उपरांत यात्रा को फिर से सुचारू कर दिया जाएगा।

तीन लाख की ओर बढ़ रहा श्रद्धालुओं का आंकड़ा
बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार है। आज मंगलवार सुबह जम्मू से सुबह 2189 श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ। अभी तक बाबा अमरनाथ की यात्रा का आंकड़ा 2.50 लाख पार कर चुका है और जल्द ही इसी सप्ताह यह यात्रा का आंकड़ा तीन लाख के पार होने की उम्मीद है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles