न्यूज हंट. जम्मू : पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप मंगलवार दोपहर मूसलाधार वर्षा के कारण आसपास के जलाशयों और झरनों में पानी भरने से बाढ़ की स्थिति आ गई। मौके पर मौजूद सेना के जवानों, जम्मू-कश्मीर पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों ने गुफा के निचले इलाके में मौजूद 4000 के करीब श्रद्धालुओं को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाकर एक बहुत बड़ी त्रासदी को टाल दिया है। अभी भी गुफा के निचले इलाके में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल अभी तक अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। प्रशासन की ओर से अमरनाथ यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि मौसम में सुधार के उपरांत यात्रा को फिर से सुचारू कर दिया जाएगा।
As First responders, troops of @ITBP_official deployed for #AmarnathYatra helping in the evacuation of nearly 4,000 pilgrims from the flood affected areas around the Amarnath cave complex pic.twitter.com/NFHPW81sDw
— Delhi Defence Review (@delhidefence) July 26, 2022
तीन लाख की ओर बढ़ रहा श्रद्धालुओं का आंकड़ा
बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार है। आज मंगलवार सुबह जम्मू से सुबह 2189 श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ। अभी तक बाबा अमरनाथ की यात्रा का आंकड़ा 2.50 लाख पार कर चुका है और जल्द ही इसी सप्ताह यह यात्रा का आंकड़ा तीन लाख के पार होने की उम्मीद है।
Heavy rains in the high mountains around Holy Cave in Amarnath triggered floods in water body and surrounding springs at around 3 PM today. Immediate alert was sounded and more than 4,000 pilgrims were taken out of the area safely till now. Situation is under control. pic.twitter.com/GOBZjTLBNe
— Umaisar Gull (اُمیسر گُل) (@Umaisar_Gull) July 26, 2022