न्यूज हंट. चंडीगढ़ : पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार पुलिस विभाग में और भर्तियां निकालने जा रही है। यह जानकारी सीएम मान ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। मान ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना उनकी सरकार का पहला लक्ष्य है।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि हाल ही में पंजाब सरकार ने 4374 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र दिए थे। अब हम पुलिस विभाग में नई भर्तियां करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी भर्तियां योग्यता के आधार पर, बिना रिश्वत या सिफारिश के की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत आम आदमी सरकार पंजाब पुलिस में 2500 के करीब और पुलिस मुलाजिमों की भर्ती करेगी। उन्होंने बताया कि इन पदों में इंटेलिजेंस और इन्वेस्टिगेशन काडर में कांस्टेबलों के 1156, इन्वेस्टिगेशन काडर में हैड कांस्टेबल के 787 और इन्वेस्टिगेशन, इंटेलिजेंस, ज़िला और आर्म्ड पुलिस काडर में सब इंस्पेक्टरों के 560 पद शामिल हैं।
नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए भगवंत मान ने कहा कि भर्ती की समूची प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से की जा रही है।