17.5 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

Gujarat Assembly Election 2022 : सूरत में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल के रोड शो में पथराव

अहमदाबाद : Gujarat Vidhan Sabha Election : गुजरात में इन दिनों विधानसभा चुनाव की चलते रोड शो और जनसभाएं हो रही हैं। ऐसे में सोमवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक रोड शो कर रहे थे, जहां उनके ऊपर पत्थर फेंके गए हैं। वे सूरत में एक रोड शो कर रहे थे। जब यह पत्थरबाजी शुरू हुई तो अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी के अंदर चले गए और जब फिर से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई तो वो दोबारा आकर रोड शो करने लगे। बता दें कि इस रोड शो को मीडिया भी कवर कर रही थी, तो कैमरों पर भी पत्थर लगे।
केजरीवाल के काफिले पर एक गली से पत्थर फेंके गए। वह अपनी गाड़ी के ऊपर से हाथ हिला रहे थे, तभी अचानक पत्थरबाजी होने लगी। साथ ही पत्थरबाजों और AAP समर्थकों के बीच झड़प भी हो गई।
रोड शो से पहले सूरत के हीरा बाजार में अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। वहां उन्होंने व्यापारियों को ‘I Love You’ कहकर भाषण शुरू किया। केजरीवाल ने कहा कि मेरी नजर में एक-एक व्यापारी हीरा है। उन्होंने कहा कि किसी को भी सरकार से अपना काम कराने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles