16.2 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

Indian Railways : सरकार सस्ते में बेच रही है IRCTC के शेयर, कल रिटेल को मिलेगा खरीदने का मौका

अगर आप भी निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपके पास भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) का हिस्सेदार बनने का बेहतरीन मौका है। सरकार इसमें अपनी 5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच रही है जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री पेशकश 680 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर की जा रही है।
OFS का आकार
पीटीआई के मुताबिक OFS का साइज दो करोड़ शेयर या 2.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है, जिसे पांच फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। IRCTC के चार करोड़ शेयरों की 680 रुपये प्रति शेयर न्यूनतम मूल्य पर बिक्री से सरकारी खजाने में करीब 2,700 करोड़ रुपये आएंगे. सरकार ने आईआरसीटीसी कंपनी के शेयर के लिए जो मूल्य तय किया, वह बुधवार के बंद भाव से करीब 6.8 फीसदी कम है।
रिटेल निवेशकों के लिए मौका
Retail Investors के लिए ऑफर फॉर सेल ट्रेडिंग की शुक्रवार 16 दिसंबर 2022 को होगी। इसकी शुरुआत सुबह 9:15 बजे से होगी और दोपहर 3:30 बजे तक जारी रहेगी। इस खबर के बीच गुरुवार को शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में शेयर साढ़े 6 फीसदी गिरकर 687 रुपये पर बंद हुआ. जो OFS के लिए तय मूल्य से ज्यादा है।
IRCTC क्या-क्या करती है
IRCTC रेलवे की टूरिज्म एंड कैटरिंग आर्म है, जिसके पास ऑनलाइन रेलवे टिकट बेचने, किसी कंपनी को ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर कैटरिंग सर्विस चलाने का लाइसेंस देने का अधिकार है। इसके अलावा आईआरसीटीसी रेलवे की टूरिज्म एक्टिविटी और हवाई जहाज के टिकट भी बेचती है. BSE और NSE पर इसके लिए आवेदन का आज और कल ही मौका है।
ऐसे थे कंपनी के तिमाही नतीजे
आईआरसीटीसी ने पिछले दिनों अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। इसके मुताबिक, कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 226 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, यह इससे पहले की जून तिमाही की तुलना में कम रहा था. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 245.5 करोड़ रुपये था। यहां बता दें IRCTC ओएफएस के लिए Axis Bank, CityGroup Global, Goldman Sachs और JM Financial ब्रोकर हैं।
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles